Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

देश के लगभग 38 लाख लाभार्थी को मिला PM Svanidhi Scheme का लाभ, जानिए आप कैसे ले सकते हैं स्कीम का फायदा

PM Svanidhi Scheme कोरोना के समय देश में कई लोगों के रोजगार बंद हो गए थे। लोगों को दोबारा रोजगार देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई तरह की स्कीम शुरू की है। आज हम आपको पीएम स्वनिधि स्कीम के बारे में बताएंगे। यह स्कीम लोगों को किस तरह से फायदे पहुंचाती है। इसी के साथ इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करें?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 22 Aug 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
देश के लगभग 38 लाख लाभार्थी को मिला PM Svanidhi Scheme का लाभ

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Svanidhi Online Registration: कोरोना काल से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था उथल-पुथल हो गई थी। बड़े बड़े कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के साथ ही पटरी वालों की भी नौकरी पर बंदिश लग गई थी। ऐसे में सरकार ने उनको आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (PM Svanidhi Scheme) की शुरुआत की है। यह स्कीम 1 जून 2020 में शुरू हुई थी।

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार 20 जुलाई 2023 तक इस योजना के लाभार्थी की संख्या 38 लाख के पार पहुंच गई है। इसके अलावा सरकार ने इस योजना में 6492 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इस योजना का लाभ 15.79 लाख महिलाओं और 230 ट्रांसजेंडर ने लिया है।

इस योजना में लोगों को खुद के काम यानी बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाए। इसके लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की एप्लीकेशन भी लॉन्च की है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के फायदे

  • इस योजना में बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है।
  • बिना किसी गारंटी के लिए एक साल तक 10,000 रुपये का लोन लिया जा सकता है।
  • इस योजना में हर साल 7 फीसदी की दर से ब्याज की सब्सिडी मिलती है।
  • डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना में हर साल 1,200 रुपये का कैशबैक की सुविधा है।
  • अगर कोई व्यक्ति समय से भीतर ही लोन को चुका देता है तो उसे दूसरे लोन में किस्त को लेकर सुविधा दी जाती है।

कैसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन देने के लिए आपको पीएम स्वनिधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा आप पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं।